राजस्थान न्यूज: जयपुर के मुहाना इलाके में 16 मार्च को रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास एक जला हुआ शव मिला। शव की पहचान धन्नालाल सैनी निवासी डिग्गी रोड के रूप में हुई।
जांच में सामने आया कि उसकी हत्या उसकी 43 वर्षीय पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल (33) ने मिलकर की थी।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस जांच के दौरान आरोपियों तक पहुंचने में सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई। फुटेज में गोपाली और दीनदयाल, धन्नालाल का शव बाइक पर ले जाते हुए दिखे। दोनों शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर रिंग रोड के पास जंगल में ले गए और वहां उसे जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की।
पंद्रह साल से चल रहा था प्रेम संबंध
पूछताछ में गोपाली ने बताया कि वह पिछले 15 साल से दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में थी। धन्नालाल को शक हो गया था, जिसके चलते उन्होंने हत्या की साजिश रची। 15 मार्च को धन्नालाल शाम करीब 4:30 बजे सांगानेर में स्थित दुकान पहुंचा, जो दीनदयाल की थी।
दुकान में ले जाकर रची साजिश
दुकान पर पहुंचने के बाद दोनों ने उसे ऊपर की दुकान में ले जाकर लोहे के पाइप से सिर पर वार किया और फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर बाइक से जंगल में ले गए और उसे आग के हवाले कर दिया।
पुलिस की टीम ने दबिश देकर पकड़ा
एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्ध बाइक की पहचान कर कई ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान न्यूज: होली पर झगड़े के बाद घरों में फेंके पेट्रोल बम, VIDEO
राजस्थान न्यूज: भू-जल पर रुपए वसूली बिल विधानसभा में अस्वीकार
राजस्थान न्यूज: बेटे की चाह में मां ने 17 दिन की मासूम को पानी में डुबोकर मारा