राजस्थान न्यूज: राजसमंद जिले में एक युवती को फर्जी आईडी बनाकर धमकाने और उसकी फोटो का दुरुपयोग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी छोटी बहन की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी बनाई और उस पर धमकी भरे मैसेज भेजने लगा। इससे युवती परेशान हो गई और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शिकायत मिलने पर राजसमंद साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
थानाधिकारी सरोज बैरवा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी माध्यम से आरोपी की लोकेशन और आईडी का पता लगाया और उसे ट्रैक करना शुरू किया। जांच में आरोपी की पहचान भैरों सिंह उर्फ कपिल पुत्र सोहन सिंह निवासी राजसमंद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ और आगे की कार्रवाई
आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस मामले में हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। आरोपी से मिले सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
राजस्थान न्यूज: रहस्यमयी बीमारी तो नहीं पूरे परिवार के सुसाइड की वजह
राजस्थान न्यूज: नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, बचाने पहुंचे भाई पर फायरिंग