राजस्थान न्यूज: बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो और बोलेरो कैंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में स्कॉर्पियो सवार डॉक्टर और मेडिकल छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य साथी घायल हो गए। इनमें एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की हालत नाजुक है, जिसे अहमदाबाद रेफर किया गया है।
दरअसल, शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और बोलेरो कैंपर की टक्कर हो गई। हादसे के समय स्कॉर्पियो में डॉ. अशोक कुमार, जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर नरेश, मेडिकल छात्र रमेश बिश्नोई और तीन अन्य मेडिकल स्टूडेंट सवार थे। सभी जिला हॉस्पिटल में ड्यूटी के बाद मेडिकल कॉलेज लौट रहे थे।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में डॉ. अशोक कुमार और छात्र रमेश बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, डॉक्टर नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन अन्य छात्रों को मामूली चोटें आईं।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, एक को अहमदाबाद रेफर
राहगीरों ने तुरंत ग्रामीण पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल (बाड़मेर) पहुंचाया। डॉक्टर नरेश कुमार की हालत गंभीर होने के कारण पहले उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया। बाकी तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। शवों को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह जानने के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बोलेरो कैंपर चालक की पहचान और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
राजस्थान न्यूज: तेजाजी की मूर्ति तोड़ी, लोगों ने किया जयपुर-टोंक रोड जाम
राजस्थान न्यूज: 14 वर्षीय बच्चे ने फंदा लगाकर दी जान
राजस्थान न्यूज: मासूमों से कुकर्म करने वाला बाबा गिरफ्तार, अश्लील वीडियो मिले