राजस्थान न्यूज: बीकानेर के बल्लभ गार्डन क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया। 50 वर्षीय नितिन खत्री का शव पंखे से लटका हुआ था, जबकि उसकी पत्नी रजनी (45) और बेटी जेसिका (18) के शव फर्श पर पड़े मिले। शवों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी।

10 दिन से अधिक पुराने थे शव
पुलिस के मुताबिक, शव 10-12 दिन से ज्यादा पुराने थे। नितिन खत्री का शव कंकाल में बदल चुका था, जबकि पत्नी और बेटी के शव सड़ चुके थे। प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, यह आशंका भी जताई जा रही है कि नितिन ने पहले पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर डिप्टी एसपी विशाल जांगिड़ (IPS) सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल और एमओबी टीम को भी बुलाया गया। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
नितिन पानी और बिजली फिटिंग का काम करता था और इलाके में उसकी दुकान भी थी। पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार रात को घर से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पड़ोसियों का कहना है कि नितिन की पत्नी रजनी भी अक्सर दुकान पर बैठती थी। बेटी जेसिका कॉमर्स की छात्रा थी। परिवार में किसी तरह की आर्थिक तंगी नहीं थी। फिर भी यह घटना कैसे हुई, यह सवाल अभी अनसुलझा है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
राजस्थान न्यूज: सड़क हादसे में सिर धड़ से अलग, तीन की मौत एक गंभीर घायल
राजस्थान न्यूज: प्रेम संबंध में बाधक बने पति की हत्या
राजस्थान न्यूज: घड़ी शोरूम में आग, ऊपर की मंजिल पर था दुकानदार का परिवार