राजस्थान न्यूज: झुंझुनू के कोतवाली क्षेत्र के नयाबास में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां 17 दिन की मासूम बच्ची की हत्या करने वाली और कोई नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां निकली।
बेटे की चाह में हैवान बनी इस मां ने अपनी ही नवजात बेटी को पानी की टंकी में डालकर मौत के घाट उतार दिया।
रविवार को मामला सामने आया, जब बच्ची के पिता प्रकाश सैनी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और बच्ची की मां निशा से भी सवाल किए। पुलिस को उसके हाव-भाव संदिग्ध लगे, जिसके बाद गहन पूछताछ की गई। दबाव पड़ते ही निशा ने सच कबूल लिया।
निशा ने बताया कि उसे पहले भी एक बेटी हो चुकी थी, और इस बार भी बेटी होने से वह नाराज थी। वह बेटे की चाह रखती थी। वारदात के दिन घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे, तब निशा ने मौके का फायदा उठाकर अपनी नवजात बच्ची को पानी की टंकी में फेंक दिया। इसके बाद उसने अपने पति को फोन कर बच्ची के गुम होने की बात कही।
पुलिस ने निशा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पूरा मामला
घटना 28 फरवरी की है, जब किसान परिवार के घर में मातम पसर गया। जिस मासूम ने अभी इस दुनिया की हवा को ठीक से महसूस भी नहीं किया था, उसे किसी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
मासूम के पिता प्रकाश सैनी ने बताया कि घटना के समय पूरा परिवार खेत में फसल काटने गया था। घर में केवल उनकी पत्नी निशा और बड़ी बेटी मौजूद थीं। जब बच्ची नहीं मिली, तो पत्नी ने तुरंत प्रकाश को फोन कर इसकी सूचना दी।
परिवार के घर पहुंचने के बाद बच्ची की तलाश शुरू हुई, लेकिन काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस ने घर की गहन तलाशी ली, तो पानी की टंकी खोली गई, जिसमें मासूम सोनिका का शव तैरता हुआ मिला…राजस्थान न्यूज: 17 दिन की मासूम की बेरहमी से हत्या, घर के बाहर संदिग्ध घूमते दिखे
अजमेर न्यूज: बेटे की मौत पर मां ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
राजस्थान न्यूज: होली पर झगड़े के बाद घरों में फेंके पेट्रोल बम, VIDEO
राजस्थान न्यूज: दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व BJP विधायक के बेटे की मौत