राजस्थान न्यूज: पाकिस्तान से आई 32 वर्षीय महिला हुमारा ने भारत आने का फैसला यहां की संस्कृति और महिलाओं के प्रति सम्मान से प्रभावित होकर किया।
महिला का कहना है कि उसने मीडिया में देखा कि भारत में महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं और उनका सम्मान किया जाता है। वहीं, पाकिस्तान में वह घरेलू हिंसा का शिकार हो रही थी, लेकिन वहां की प्रशासनिक व्यवस्था ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की।
महिला ने बताया कि उसने पहले भी कई बार कश्मीर के रास्ते भारत आने की कोशिश की, लेकिन उसे डर था कि कहीं उस पर फायरिंग न हो जाए।
आखिरकार, उसने कराची से रात को बहावलपुर तक का सफर तय किया और फिर पैदल चलते हुए बॉर्डर तक पहुंची। वहां कुछ समय रुककर सुबह का इंतजार किया और तड़के 4 से 5 बजे के बीच भारतीय सीमा में प्रवेश कर लिया।
सीमा पार करते ही उसे बीएसएफ ने पकड़ लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह कोई जासूस नहीं है और उसने बॉर्डर पार करने का तरीका इंटरनेट से सीखा था।
इस मामले में एसपी गौरव यादव ने बताया कि महिला से श्रीगंगानगर स्थित ज्वाइंट इंटरोगेशन सेंटर में पूछताछ जारी है। जांच के बाद उसे पाकिस्तान वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पूरा मामला
यह घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में हुई, जहां सीमा पर तैनात जवानों ने महिला को करीब 6:50 बजे तारबंदी पार करने के तुरंत बाद पकड़ लिया।
महिला ने खुद को बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की निवासी बताया और अपना नाम हुमारा (32) बताया। उसने यह भी बताया कि उसके माता-पिता कराची में रहते थे और उसका पति….पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान न्यूज: आरती को लेकर विवाद में पुजारी ने चाकू से मुख्य पुजारी का पेट फाड़ा
राजस्थान न्यूज: SOG का नोटिस मिलते ही पेपर लीक मास्टरमाइंड की साली फरार
राजस्थान न्यूज: नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, बचाने पहुंचे भाई पर फायरिंग