राजस्थान न्यूज: बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक पाखंडी बाबा की काली करतूतों का खुलासा हुआ है।
बाबा की दरिंदगी का पर्दाफाश एक लड़के ने किया जो बचपन में उसकी दरिंदगी का शिकार बन चुका था। पुलिस ने शिकायत मिलते ही FIR दर्ज कर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
कुकर्म के पीछे साधु का नकाब
दरअसल, पवनपुरी इलाके में खुद को सिद्ध बताने वाले बाबा ललित पुत्र नारायण ने एक ऐसा नकाब पहन रखा था जिसके पीछे वह नाबालिग लड़कों और युवकों को पूजा-पाठ के बहाने अपने पास रोक लेता। इसके बाद वह उन्हें एकांत कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें करता और जबरन शारीरिक संबंध बनाता।
मासूमों के साथ दरिंदगी
बाबा दावा करता था कि उसमें माता का वास है। लड़कियों के सामने वह ऐसा दिखावा करता कि उनके छूने से भी बचता जिससे लोग उसे सिद्ध बाबा मानने लगे। उसने अपने भक्तों के सामने आदर्श छवि बना रखी थी, लेकिन इसी आड़ में वह मासूम बच्चों को शिकार बनाता रहा।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
आईपीएस विशाल जांगिड़ ने बताया कि सदर थाने में 15 दिन पहले एक नाबालिग ने आरोपी बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 4 और पीड़ितों की शिकायतें सामने आईं। जांच में पता चला कि बाबा ललित ने अपने घर में एक मंदिर बना रखा था और पिछले 5 सालों से लड़कों के साथ कुकर्म करता आ रहा था। पुलिस को बाबा के पास से कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं।
बुधवार शाम को पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि उसने और कितने लड़कों के साथ गलत काम किया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
राजस्थान न्यूज: लॉरेंस की धमकियों पर सलमान बोले- जितनी उम्र लिखी, उतनी ही लिखी
राजस्थान न्यूज: डंपर ने कुचला, पति-पत्नी और दोस्त की मौत
राजस्थान न्यूज: स्कूल गेट का पिलर गिरने से बच्ची की मौत, एक गंभीर घायल