राजस्थान न्यूज: कोटा के सिमलिया क्षेत्र के कालारेवा गांव में एक युवती की गला दबाकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आश्चर्य की बात यह है कि युवती का शव पड़ोसी की छत पर मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सुबह जागे तो घर से गायब मिली प्रीति
जानकारी के अनुसार, कालारेवा गांव के एक परिवार में आज (गुरुवार) मातम छा गया, जब सुबह 7 बजे परिजनों ने 23 वर्षीय प्रीति सेन को जगाने के लिए उसके कमरे में देखा, तो वह वहां नहीं मिली। पहले घर में तलाश की गई, फिर पूरे गांव में खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद जब छत पर देखा गया, तो वह वहां भी नहीं थी। लेकिन जब पड़ोसी की छत पर नजर पड़ी, तो प्रीति अचेत अवस्था में पड़ी मिली।
गले और पेट पर मिले चोट के निशान
युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले। गले और पेट पर नाखूनों के गहरे निशान थे, जबकि गले पर सूजन भी थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सिमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवती के गले पर सूजन और निशान को देखते हुए आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
शैतान सिंह से बातचीत बंद करने के बाद हुआ विवाद?
मृतका के चचेरे भाई ने बताया कि प्रीति पड़ोस में रहने वाले शैतान सिंह नामक युवक से बातचीत करती थी। लेकिन जब उसकी सगाई तय हुई, तो उसने उससे बात करनी बंद कर दी। बताया जा रहा है कि युवक ने एक बच्चे के हाथों प्रीति को एक खत भिजवाया था, जिसमें उसने आखिरी बार मिलने की बात लिखी थी।
परिजनों का कहना है कि दोनों रात में छत पर मिले थे, जिसके बाद सुबह प्रीति का शव शैतान सिंह के घर और प्रीति के घर के बीच वाले मकान की छत पर मिला।
गौरतलब है कि प्रीति और उसकी बहन की शादी दो महीने बाद तय थी। परिजनों को शक है कि प्रेम संबंध में प्रीति की हत्या की गई है। पुलिस ने अब इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर शैतान सिंह को हिरासत में लिया है।
राजस्थान न्यूज: रंग लगाने से इनकार करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, VIDEO
राजस्थान न्यूज: जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी की हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार