राजस्थान न्यूज: झाड़ोल (उदयपुर) के नयनबारा जंगल के आंबाफला इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आज (सोमवार) सुबह करीब 4 बजे एक लेपर्ड ने घर में सो रहे बच्चे पर हमला कर दिया।
जंगली जानवर ने मासूम को अपने जबड़ों में दबोच लिया और घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले जाने लगा। हालांकि, जैसे ही बच्चे ने चीखना शुरू किया, परिजन जाग गए और शोर मचाया, जिससे घबराकर लेपर्ड बच्चे को छोड़कर भाग गया।
राजस्थान न्यूज: स्कूल बस पलटने से 10 बच्चे घायल, 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस
कान, गाल और आंख के पास चोटें
हमले में बच्चे के कान, गाल और आंख के आसपास चोटें आई हैं। परिवार ने उसे तुरंत झाड़ोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, वन विभाग ने परिजनों को बेहतर इलाज के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन परिवार ने वहीं उपचार जारी रखने का फैसला किया।
वन विभाग कर रहा जांच, लगाया जाएगा पिंजरा
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय वन अधिकारी फौरीलाल सैनी के मुताबिक, यह जांच की जा रही है कि हमलावर वास्तव में लेपर्ड था या कोई अन्य जंगली जानवर। टीम इलाके में पगमार्क की तलाश कर रही है। अगर लेपर्ड की पुष्टि होती है, तो उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।
राजस्थान न्यूज: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता पुलिस प्रशासन के विरोध में टावर पर चढ़ी
जंगली इलाके में खतरा बरकरार
इस क्षेत्र में घना जंगल और बिखरी हुई आबादी के कारण वन्यजीवों का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा के उपाय अपनाने की अपील की गई है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
अजमेर न्यूज: ब्यावर रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण केस में आरोपी पूर्व पार्षद को वकीलों ने पीटा