Tuesday, April 1, 2025
Homeक्राइमराजस्थान न्यूज: लोन की किस्त नहीं चुकाने पर पिता-पुत्र को बेहरहमी पीटा

राजस्थान न्यूज: लोन की किस्त नहीं चुकाने पर पिता-पुत्र को बेहरहमी पीटा

राजस्थान न्यूज: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव में एक निजी फाइनेंस कंपनी से लिया गया लोन समय पर नहीं चुकाने पर वसूली एजेंटों ने पिता-पुत्र को बेरहमी से पीट दिया। 

हारून काजी और उनके परिवार ने कुछ समय पहले एक निजी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। शुरुआती किस्तें समय पर चुका दी गईं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे की किस्तें भरने में देरी हो गई। समय पर पैसा नहीं मिलने पर कंपनी ने वसूली के लिए एजेंट भेजे।

एजेंट हथियार लेकर गांव पहुंचे और हारून उनके पिता सफी काजी और भाई को धमकाकर रेलवे फाटक के पास ले गए। वहां तीनों को बेहरहमी से पीटा गया। मारपीट इतनी गंभीर थी कि हारून और उनके पिता लहूलुहान हो गए और बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हारून और उनके पिता की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के समर्थन में इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राजस्थान न्यूज: तेजाजी की मूर्ति तोड़ी, लोगों ने किया जयपुर-टोंक रोड जाम

राजस्थान न्यूज: पंजाब से मिली किडनैप नाबालिग, 2 महीने बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला

राजस्थान न्यूज: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा फिर एक्टिव मोड में, बोले- जल्द होंगे बड़े धमाके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!