राजस्थान न्यूज: वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला वनरक्षकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सीमा कुमारी और टिमो कुमारी शामिल हैं, जिन्होंने परीक्षा से पहले 6-6 लाख रुपये देकर पेपर हासिल किया था। इस मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस पार्षद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ।
दरअसल, यह मामला 13 नवंबर 2022 को हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 से जुड़ा है। इस परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना मिलने पर 30 जून 2024 को पुलिस थाना राजतलाब, जिला बांसवाड़ा में आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 2022 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच एसओजी राजस्थान को सौंपी गई। जांच के दौरान 22 मार्च 2025 को बाड़मेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षद को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने 13 नवंबर 2022 को उदयपुर में दलाल के माध्यम से पेपर लीक करवाकर सीमा और टिमो को पढ़ाया था। इसके बदले दोनों से 6-6 लाख रुपये वसूले गए थे।
गिरफ्तार आरोपी
सीमा चौधरी 22 वर्ष पुत्री मांगीलाल निवासी रमनिया थाना सिवाना जिला बालोतरा जो वर्तमान में वनरक्षक रेंज बालोतरा में कार्यरत थी और टिमो जाट 24 वर्ष पुत्री डूंगरा राम पत्नी लिखमाराम निवासी रतासर थाना बीजड़ा जिला बाड़मेर जो वर्तमान में वनरक्षक रेंज चौहटन में कार्यरत थी को बाड़मेर पुलिस और जोधपुर एसओजी की टीम ने 23 मार्च (रविवार) को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

नरेश देव उर्फ एनडी सारण भी रिमांड पर
मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण पुत्र स्व. देवी सिंह जाट निवासी महावीर नगर बाड़मेर को भी गिरफ्तार कर 23 मार्च को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 1 अप्रैल 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
अब एसओजी इस प्रकरण में शामिल अन्य दलालों और संदिग्ध परीक्षार्थियों की भूमिका की जांच कर रही है। आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
राजस्थान न्यूज: SOG का नोटिस मिलते ही पेपर लीक मास्टरमाइंड की साली फरार
राजस्थान न्यूज: कांग्रेस नेता वन रक्षक पेपर लीक मामले में डिटेन
राजस्थान न्यूज: स्कूल गेट का पिलर गिरने से बच्ची की मौत, एक गंभीर घायल
राजस्थान न्यूज: भारत आने की वजह बताई पाक महिला ने, तरीका इंटरनेट से सीखा
राजस्थान न्यूज: आरती को लेकर विवाद में पुजारी ने चाकू से मुख्य पुजारी का पेट फाड़ा