राजस्थान न्यूज: जयपुर के सांगानेर से कांस्टेबल द्वारा एक प्रेग्नेंट महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि कांस्टेबल ने महिला को होटल ले जाकर उसके बेटे के सामने उसका रेप किया और धमकी दी।
जानकारी के अनुसार, सांगानेर में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ की। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और मामला शांत हो गया।
लेकिन जो टीम लोगों को थाने ले गई, उसमें कांस्टेबल भागाराम भी था। यह कांस्टेबल शनिवार (8 मार्च) सुबह एक पक्ष के घर जाता है और कहता है कि वह बयान लेने आया है। घर में केवल महिला और उसका 3 साल का बच्चा होता है। महिला कहती है कि उसके पति अभी काम पर गए हैं। इस पर कांस्टेबल महिला को बयान देने के लिए कहता है और इसी बहाने से उसे अपनी बाइक पर बैठाकर एक होटल में ले जाता है। घर में अन्य कोई नहीं होने के कारण महिला अपने बेटे को भी साथ ले आती है।
होटल में जाने के बाद महिला उससे सवाल करने लगती है कि उसे यहां क्यों लाया गया है। इतने में कांस्टेबल उसे वहीं खड़ा रहने के लिए बोलकर रिसेप्शनिस्ट के पास जाता है और कहता है कि महिला की तबियत ठीक नहीं है, वह उसकी परिचित है और कुछ समय के लिए एक रूम चाहिए। अब एक पुलिसकर्मी की बात पर कौन विश्वास नहीं करेगा? कांस्टेबल की बात को सच मानकर उसे होटल में कमरा मिल जाता है।
इसके बाद वह महिला को अपने साथ रूम पर ले जाता है, जहां उसके साथ अश्लील बातें कर गलत हरकत करने लगता है। जब महिला इसका विरोध करती है, तो कांस्टेबल उसके पति को जेल में बंद करने की धमकी देता है और उसके बेटे के सामने महिला का रेप करता है। इस दौरान जब वह रोने-चीखने-चिल्लाने लगती है, तो वह उसके मुंह में एक कपड़ा ठूंस देता है।
आरोपी कांस्टेबल के होटल से चले जाने पर महिला अपने बच्चे के साथ खुद को संभालते हुए घर पहुंचकर अपने पति को आपबीती बताती है। बदनामी के डर से एक बार तो रिपोर्ट दर्ज करवाने में हिचकिचाते हैं, लेकिन महिला हिम्मत कर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने सांगानेर थाना पहुंचती है।
घटना का खुलासा होने के बाद सांगानेर एसीपी विनोद शर्मा मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी कांस्टेबल भागाराम को डिटेन करने के आदेश देते हैं और मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी पीड़िता को देते हैं।
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक
नागौर में फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी, हेड कांस्टेबल की मौत
अजमेर न्यूज: सीनियर वकील की हत्या के बाद अजमेर सहित 4 शहरों को किया बंद