राजस्थान न्यूज: बाड़मेर जिले के चौहटन ब्लॉक स्थित बांकाणा तला धारासर के प्राइमरी स्कूल में छुट्टी के समय बड़ा हादसा हो गया।

शनिवार शाम करीब 4 बजे स्कूल से लौटते समय मेन गेट का जर्जर पिलर गिरने से दो छात्राएं मलबे में दब गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर बच्चियों को चौहटन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बाड़मेर रेफर किया गया। इलाज के दौरान चौथी क्लास की 10 वर्षीय छात्रा विमला पुत्री महावीर की मौत हो गई, जबकि तीसरी क्लास की 9 वर्षीय मीनाक्षी पुत्री घमंडाराम का इलाज जारी है।
परिजनों का आरोप
मृतका के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पिलर की जर्जर हालत के बारे में पहले ही स्कूल प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई मरम्मत नहीं करवाई गई। इसके अलावा, छुट्टी के समय बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी कोई निगरानी नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ।

अस्पताल में अव्यवस्था पर नाराजगी
परिजनों ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्था पर भी नाराजगी जताई। घायल बच्ची के परिवार वालों ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद उम्मीद थी कि बाड़मेर में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी, लेकिन डॉक्टरों ने एक्सरे और सोनोग्राफी के लिए निजी लैब भेजा। समय पर इलाज न मिलने के कारण एक बच्ची की जान चली गई।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कृष्ण सिंह महेचा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल बच्ची का हाल जाना। डीईओ महेचा ने बताया कि

डीईओ महेचा ने बताया कि यह एक प्राइमरी स्कूल है, जिसमें दो टीचर कार्यरत हैं। एक टीचर सरकारी काम से सपोर्ट किट लेने गई थी, जबकि दूसरे टीचर मूलाराम बच्चों को संभाल रहे थे। छुट्टी के बाद बच्चे गेट के पास झूल रहे थे, तभी पिलर गिरने से हादसा हो गया। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का आक्रोश
ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन की अनदेखी और स्कूल की लापरवाही को हादसे का कारण बताया। उन्होंने मांग की कि दोषियों पर कार्रवाई हो और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
राजस्थान न्यूज: नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, बचाने पहुंचे भाई पर फायरिंग
राजस्थान न्यूज: आरती को लेकर विवाद में पुजारी ने चाकू से मुख्य पुजारी का पेट फाड़ा
राजस्थान न्यूज: भारत आने की वजह बताई पाक महिला ने, तरीका इंटरनेट से सीखा