राजस्थान न्यूज: एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है। हादसा नेशनल हाईवे 11 पर हुआ, जब पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक्स को टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, नाल बड़ी (बीकानेर) निवासी चार युवक गोवर्धन, ओमप्रकाश, श्यामलाल, कोजुराम और राहुल एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जब वे नेशनल हाईवे 11 से अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी नाल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से उनकी बाइक्स को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सड़क पर उछलकर गिर पड़े। इसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
राजस्थान न्यूज: बीकानेर में रेलवे कर्मचारी निकला पाकिस्तानी जासूस
पुलिस को सूचना मिलने पर शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपे जाएंगे।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त हालत में वहीं छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: टोल मांगने पर तलवार लेकर पहुंचे बदमाश, डरकर भागे कर्मचारी
राजस्थान न्यूज: स्विफ्ट कार ने दो दोस्तों को उड़ाया, एक की मौत