राजस्थान न्यूज: बांसवाड़ा के पालोदा कस्बे में 12 वर्षीय मासूम जाह्नवी पाटीदार की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को डिटेन किया है।
घटना का खुलासा होते ही बांसवाड़ा में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने बच्ची के साथ इस दरिंदगी का विरोध करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना 23 मार्च को बांसवाड़ा जिले के पालोदा कस्बे में हुई। जहां दरवाजा खुला देख दो नाबालिग लड़के एक घर में घुस आए। घर में किसी को न देखकर उन्होंने चारों ओर नजर घुमाई। तभी उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी, जिससे वे समझ गए कि घर में कोई है।
उस वक्त घर में सिर्फ 12 वर्षीय मासूम बच्ची जाह्नवी थी। नाबालिग आरोपियों ने रसोई में जाकर जाह्नवी को पकड़ा और उसका मुंह बंद करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया और खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मारे तो दरिंदों ने रसोई में पड़े चाकू से उसका गला रेत दिया। उन्होंने मासूम के नाक-कान में पहने चांदी के गहने खींचकर निकाल लिए और वहां से फरार हो गए।
बेटी को देख मां हुई बेहोश
जाह्नवी की मां और बड़ी बहन घटना के समय खेत में थीं। मां खेत के लिए जाते समय 5 वर्षीय छोटे बेटे को भी साथ ले गई। काम खत्म होने के बाद जब मां घर लौटी और जाह्नवी को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। थकी-हारी मां रसोई में पहुंची। वहां मासूम बेटी को खून से लथपथ पड़ा देख, वह बेशुद होकर जमीन पर गिर गई।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस करीब 1 घंटे बाद पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को मां से अलग कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जाह्नवी की बड़ी बहन ने बताया कि उसके नाक-कान में पहने गहने गायब थे। घर की तलाशी लेने पर केवल एक बक्सा खुला मिला।
घटना की खबर फैलते ही इलाके के लोगों की सांसें थम सी गईं। परिजनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने कलक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी की मांग की।
इस घटना का जिक्र कल सोमवार बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने विधानसभा में भी किया। बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि दो नाबालिगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
राजस्थान न्यूज: स्कूल गेट का पिलर गिरने से बच्ची की मौत, एक गंभीर घायल
राजस्थान न्यूज: आरती को लेकर विवाद में पुजारी ने चाकू से मुख्य पुजारी का पेट फाड़ा
राजस्थान न्यूज: सांसदों के वेतन, पेंशन और भत्तों में 24% तक की बढ़ोतरी