राजस्थान न्यूज: झुंझुनू के कोतवाली क्षेत्र के नयाबास में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी 17 दिन की मासूम बेटी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इतनी छोटी बच्ची से किसकी दुश्मनी हो सकती है?
घटना 28 फरवरी की है, जब किसान परिवार के घर में मातम पसर गया। जिस मासूम ने अभी इस दुनिया की हवा को ठीक से महसूस भी नहीं किया था, उसे किसी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
मासूम के पिता प्रकाश सैनी ने बताया कि घटना के समय पूरा परिवार खेत में फसल काटने गया था। घर में केवल उनकी पत्नी निशा और बड़ी बेटी मौजूद थीं। जब बच्ची नहीं मिली, तो पत्नी ने तुरंत प्रकाश को फोन कर इसकी सूचना दी।
परिवार के घर पहुंचने के बाद बच्ची की तलाश शुरू हुई, लेकिन काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस ने घर की गहन तलाशी ली, तो पानी की टंकी खोली गई, जिसमें मासूम सोनिका का शव तैरता हुआ मिला।
घर के पास दिखे थे दो अनजान लोग
परिजनों ने बताया कि 3 मार्च को बच्ची को घर लाया गया था, जिसके बाद से घर में खुशियों का माहौल था। लेकिन अब पूरे परिवार में मातम छा गया है। इस मामले में पुलिस के पास एकमात्र सुराग यह है कि बड़ी बहन नाहिरा ने दो अनजान व्यक्तियों को घर के पास घूमते हुए देखा था।
पुलिस इस सुराग के आधार पर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
राजस्थान न्यूज: होली पर गेर नृत्य के दौरान सरपंच को हार्ट अटैक, VIDEO
राजस्थान न्यूज: दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व BJP विधायक के बेटे की मौत
राजस्थान न्यूज: होली पर झगड़े के बाद घरों में फेंके पेट्रोल बम, VIDEO