राजस्थान न्यूज: जयपुर में आयोजित हुए आईफा अवॉर्ड्स के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी शिरकत की।
इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर, विजय वर्मा, करण जौहर, नोरा फतेही और मीका सिंह जैसे कलाकार प्रमुख रहे।
इसी कार्यक्रम के दौरान जब एक रिपोर्टर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- नरेंद्र मोदी।
उनके इस बयान के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए भाजपा पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर लिखा-
सवाल: सबसे पसंदीदा एक्टर कौन हैं?
जवाब: नरेंद्र मोदी।
“ये तो हम कब से कह रहे हैं कि मोदी जी नेता नहीं, अभिनेता हैं। देर से ही सही, अब भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी मानने लगे कि मोदी जी जननेता नहीं, बल्कि अभिनेता हैं। कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लच्छेदार भाषणों में माहिर हैं।”
इसी तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जनता के खून-पसीने की कमाई पर डकैती डालकर इस भव्य कार्यक्रम में पैसा खर्च किया है।
मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। भाजपा इसे हास्यपरक और बेबाक जवाब बता रही है, जबकि कांग्रेस इसे मोदी सरकार की नाटकीय राजनीति का प्रमाण करार दे रही है।
राजस्थान न्यूज: प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी CCTV में खून से सने हाथों में भागता दिखा
राजस्थान न्यूज: सांगानेर में कांस्टेबल ने किया प्रेग्नेंट महिला से रेप
राजस्थान न्यूज: रोहित गोदारा से सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापारी को भेजा 76 लाख का बिल