राजस्थान न्यूज: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला आरोपी बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद कैदी आदिल है, जिसने शुक्रवार सुबह 7 बजे बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीकानेर जेल में सर्च अभियान शुरू किया और सुबह 9 बजे आदिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि जेल में बंद आदिल के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा।
जांच में यह भी सामने आया है कि आदिल नशे का आदी है, वह पहले भी कई बार हाथों की नसें काटने की कोशिश कर चुका है।
दरअसल, आदिल को जेल में नशा नहीं मिल पा रहा था और वह दूसरी जेल में शिफ्ट होना चाहता था। इसी वजह से उसने यह कॉल किया।
पिछले 14 महीनों में यह चौथी बार है जब मुख्यमंत्री को धमकी दी गई है। आज 28 मार्च 2025 को बीकानेर सेंट्रल जेल से धमकी मिली। इसके पहले 21 फरवरी 2025 को श्यालवास (दौसा) जेल से, 27 जुलाई 2024 को श्यालवास (दौसा) जेल से और जनवरी 2024 में जयपुर सेंट्रल जेल से मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
राजस्थान न्यूज: मासूमों से कुकर्म करने वाला बाबा गिरफ्तार, अश्लील वीडियो मिले