राजस्थान न्यूज: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बड़ा बदलाव किया है। टीम मैनेजमेंट ने कप्तान संजू सैमसन की जगह ऑलराउंडर रियान पराग को शुरुआती मैचों के लिए टीम की कमान सौंप दी है।
हालांकि, संजू सैमसन भी बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा बने रहेंगे। यह घोषणा खुद संजू सैमसन ने टीम मीटिंग के दौरान की।
रियान पराग ने बुधवार (19 मार्च) को एक प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 64 गेंदों पर नाबाद 144 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 16 चौके जमाए।
राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने बताया कि 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले शुरुआती मुकाबले में रियान पराग पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे। इसके बाद 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबलों में भी टीम पराग की अगुवाई में खेलेगी।
टीम मैनेजमेंट ने स्पष्ट किया कि संजू सैमसन रॉयल्स के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। हालांकि, चोट के चलते उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में वह शुरुआती मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा रहेंगे। फिट होने के बाद वह फिर से टीम की कप्तानी संभालेंगे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम:
यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शुभम दूबे, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वनिंदू हसरंगा, तुषार देशपांडे, नितीश राणा, आकाश मधवाल, महीश तीक्षणा, अशोक शर्मा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय।
राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल:
23 मार्च – सनराइजर्स हैदराबाद (हैदराबाद)
26 मार्च – कोलकाता नाइट राइडर्स (गुवाहाटी)
30 मार्च – चेन्नई सुपर किंग्स (गुवाहाटी)
5 अप्रैल – किंग्स इलेवन पंजाब (चंडीगढ़)
9 अप्रैल – गुजरात टाइटंस (अहमदाबाद)
13 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (जयपुर)
16 अप्रैल – दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली)
19 अप्रैल – लखनऊ सुपर जायंट्स (जयपुर)
24 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेंगलुरु)
28 अप्रैल – गुजरात टाइटंस (जयपुर)
1 मई – मुंबई इंडियंस (जयपुर)
4 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स (कोलकाता)
12 मई – चेन्नई सुपर किंग्स (चेन्नई)
16 मई – पंजाब किंग्स (जयपुर)
राजस्थान न्यूज: सड़क हादसे में सिर धड़ से अलग, तीन की मौत एक गंभीर घायल
राजस्थान न्यूज: प्रेम संबंध में बाधक बने पति की हत्या
राजस्थान न्यूज: भू-जल पर रुपए वसूली बिल विधानसभा में अस्वीकार