सीकर न्यूज: नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमले का मामला सामने आया है। यह हमला उसके पड़ोसियों ने किया और जब परिजन बचाने आए तो उन पर भी हमला किया गया। मामला कोतवाली थाना इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, नानी गेट के पास आज (मंगलवार) सुबह करीब 5:00 बजे पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ। इसमें 17 वर्षीय नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा पर उसके पड़ोसी नवीन ने तलवार से हमला किया, जिसमें उसकी छाती और गर्दन पर कई वार किए गए।
जब नमन के दादा और पिता उसे बचाने आए तो उन पर भी हमला किया गया, जिससे वे भी घायल हो गए। नमन को गंभीर हालत में सीकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि नवीन, पुत्र वल्लभ चंद, नशा करता है और आए दिन मारपीट करता है। घटना के बाद से ही वह और उसके पिता फरार हैं। कोतवाली पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
राजस्थान न्यूज: प्राइवेट मीटर लगाकर कर्मचारी बिजली विभाग को लगा रहा था चूना
राजस्थान न्यूज: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता पुलिस प्रशासन के विरोध में टावर पर चढ़ी
राजस्थान न्यूज: स्कूल बस पलटने से 10 बच्चे घायल, 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस