सीकर न्यूज: जिले के कंचनपुर गांव में अंतिम संस्कार के दौरान अचानक एक घटना घटी, जिससे लोग चिता छोड़कर भागने लगे। अफरा-तफरी के बाद वे करीब एक घंटे बाद हेलमेट पहनकर अंतिम संस्कार करने पहुंचे।
दरअसल, सीकर के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में कंचनपुर गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।
इस हमले में करीब 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
अचानक क्यों भड़की मधुमक्खियां?
गांव के 80 वर्षीय माधो सिंह शेखावत का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। जैसे ही उनके पार्थिव शरीर को चिता पर रखा गया, कुछ लोग श्मशान में रखी लकड़ियां लेने चले गए। उसी दौरान, मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित पीपल के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों ने अचानक वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।
मधुमक्खियों के हमले से श्मशान घाट में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे, लेकिन चारों ओर करीब छह फीट ऊंची दीवार होने के कारण कई लोग बाहर नहीं निकल सके और मधुमक्खियों के तेज हमले का सामना करना पड़ा।
कुछ युवकों ने किसी तरह दीवार फांदकर अपनी जान बचाई, मगर कई लोग वहां फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख ग्रामीणों ने तुरंत निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
हेलमेट पहनकर किया अंतिम संस्कार
हमले के बाद श्मशान घाट में शव को चिता पर ही छोड़कर लोग भाग गए। लगभग एक घंटे तक कोई लौटने की हिम्मत नहीं कर पाया। बाद में, कुछ ग्रामीणों ने हेलमेट पहना, शरीर को कपड़ों से ढका और किसी तरह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की।
राजस्थान न्यूज: CM भजनलाल शर्मा ने बताया अपना फेवरेट एक्टर, कांग्रेस ने उड़ाया मजाक
राजस्थान न्यूज: प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी CCTV में खून से सने हाथों में भागता दिखा
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक