सीकर न्यूज: जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ चलते-चलते अचानक गायब हो गई।
कुछ समय तक तलाश करने के बाद भी जब बेटी का कोई सुराग नहीं मिला तो मां को समझ नहीं आया कि बेटी गई कहां। इसके बाद मां ने पुलिस की मदद ली।
दरअसल, युवती अपनी मां के साथ 30 मार्च को एक कार्यक्रम में जाने के लिए निकली थी। रास्ते में मां चलते-चलते थोड़ा आगे निकल गई और उन्हें लगा कि बेटी पीछे-पीछे आ रही है। लेकिन जब थोड़ी देर बाद पीछे मुड़कर देखा तो बेटी वहां नहीं थी। मां ने आसपास मौजूद लोगों से उसके बारे में पूछा, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला। जब काफी देर तक बेटी का कोई सुराग नहीं मिला तो मां ने धोद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीकर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती का अपहरण हुआ है या वह खुद कहीं चली गई।
अजमेर न्यूज: 7वीं कक्षा की छात्रा से रेप, मोबाइल देकर फंसाया जाल में
राजस्थान न्यूज: एडीजी बोले- जिले में 500-1000 लोग अभी भी गिरफ्तार होंगे