REET 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की आंसर-की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स 31 मार्च तक बोर्ड की वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
बोर्ड सचिव का बयान
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 19 मार्च की रात को ही परीक्षा के पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। अब बोर्ड आंसर-की पर मिलने वाली आपत्तियों का निपटारा करने के बाद रिजल्ट जारी करेगा।
परीक्षा में 13.77 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
REET 2024 की परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित हुई थी। परीक्षा में कुल 13 लाख 77 हजार 256 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जबकि 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन प्राप्त हुए थे।
आंसर-की डाउनलोड लिंक
- लेवल 1 की आंसर-की देखने के लिए [SHIFT-1-L1]
- लेवल 2 शिफ्ट 2 की आंसर-की देखने के लिए [SHIFT-2-L2]
- लेवल 2 शिफ्ट 3 की आंसर-की देखने के लिए [SHIFT-3-L2]
कैंडिडेट्स 31 मार्च तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद बोर्ड आंसर-की की समीक्षा कर अंतिम परिणाम जारी करेगा।
राजस्थान न्यूज: 12 साल की बच्ची का गला काटा, दो नाबालिग डिटेन
राजस्थान न्यूज: स्कूल गेट का पिलर गिरने से बच्ची की मौत, एक गंभीर घायल
राजस्थान न्यूज: भारत आने की वजह बताई पाक महिला ने, तरीका इंटरनेट से सीखा