अजमेर न्यूज: बड़गांव सरवाड़ा में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। दूसरी बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज जारी है।
मंदिर दर्शन के लिए गई थीं बच्चियां
बडगांव में तालाब के पास स्थित मंदिर में नैंसी मेवाड़ा और श्री साहू अक्सर अपने परिजनों के साथ दर्शन करने जाती थीं। बुधवार सुबह दोनों बच्चियां घर से निकल गईं लेकिन इस बार उनके साथ कोई परिजन नहीं था। खेलते-खेलते दोनों मंदिर पहुंच गईं।
दादा ने देखी बच्ची की लाश
कुछ देर बाद श्री साहू के दादा भी मंदिर पहुंचे। जब उन्हें वहां बच्चियां नहीं मिलीं तो उन्होंने तलाश शुरू की। तभी तालाब में नैंसी का शव तैरता हुआ दिखा। उन्होंने तुरंत बच्ची को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और श्री साहू को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में नैंसी को मृत घोषित किया
दोनों बच्चियों को सरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां 3 वर्षीय नैंसी को मृत घोषित कर दिया गया। श्री साहू का इलाज जारी है।
दोनों परिवारों में शोक
नैंसी के पिता कुलदीप शराब ठेकेदार हैं जबकि श्री साहू के पिता मुकेश गांव में डॉक्टर हैं। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा है। कुलदीप अपनी इकलौती बेटी को खोकर पूरी तरह टूट चुके हैं।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों बच्चियां तालाब तक कैसे पहुंचीं और उस समय उनके साथ कोई और तो नहीं था।
राजस्थान न्यूज: डंपर ने कुचला, पति-पत्नी और दोस्त की मौत
राजस्थान न्यूज: 12 साल की बच्ची का गला काटा, दो नाबालिग डिटेन
राजस्थान न्यूज: स्कूल गेट का पिलर गिरने से बच्ची की मौत, एक गंभीर घायल