अजमेर न्यूज: जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद उसकी मां ने खुदकुशी की कोशिश की। युवक ने होली के दिन जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से मां इतनी टूट गई कि उसने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
जानकारी के अनुसार, अजमेर के जवाहरलाल नेहरू थाना क्षेत्र की लुहार बस्ती में रहने वाले 18 वर्षीय योगेश लोहार ने 13 मार्च गलती से जहर खा लिया था। परिजनों के मुताबिक, योगेश ने जहर को कोई दवा समझकर खा लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे तुरंत JLN अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज पिछले तीन दिनों से चल रहा था।

अजमेर न्यूज: बेटे की मौत के बाद मां ने की आत्महत्या की कोशिश
रविवार को इलाज के दौरान योगेश ने दम तोड़ दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां रेखा लोहार गहरे सदमे में चली गईं। बेटे की मौत का दुख बर्दाश्त न कर पाने के कारण उन्होंने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद अस्पताल के स्टाफ और परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराया। उनके सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं, और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
राजस्थान न्यूज: होली पर झगड़े के बाद घरों में फेंके पेट्रोल बम, VIDEO
राजस्थान न्यूज: रंग लगाने से इनकार करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, VIDEO
राजस्थान न्यूज: जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी की हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार