राजस्थान न्यूज: उदयपुर के बापू बाजार स्थित नटराज गली में मंगलवार को एक घड़ी के शोरूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
तीन मंजिला इमारत में जोरदार धमाके के बाद दुकानदार का परिवार फंस गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला
जानकारी के अनुसार, ग्राउंड फ्लोर पर स्थित टाइमेक्स शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी इमारत धुएं से भर गई। पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें जानकारी मिली कि दुकानदार का परिवार इमारत की ऊपरी मंजिल पर फंसा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए सीढ़ियों के जरिए पास वाली बिल्डिंग की बालकनी से परिवार को सुरक्षित नीचे उतारा।
आग की लपटों से सहमे लोग, पुलिस ने भीड़ को हटाया
आग और धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घबरा गए और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। भयंकर धुंआ उठने से स्थिति और गंभीर हो गई। पुलिस ने तुरंत लोगों को वहां से हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई बाधा न आए।
आग पर काबू पाने के बाद, होगा नुकसान का आंकलन
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, लेकिन फॉरेंसिक टीम से भी मामले की जांच करवाई जाएगी।
आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया।
राजस्थान न्यूज: होली पर झगड़े के बाद घरों में फेंके पेट्रोल बम, VIDEO
राजस्थान न्यूज: बेटे की चाह में मां ने 17 दिन की मासूम को पानी में डुबोकर मारा
राजस्थान न्यूज: सुनीता विलियम्स 9 महीने 13 दिन बाद अंतरिक्ष से रवाना