राजस्थान न्यूज: डंपर की टक्कर से एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। मृतक जोधपुर के पीडब्ल्यूडी ऑफिस में कार्यरत था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
हादसा गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे हुआ। मोहम्मद यासीन निवासी कमला नेहरू नगर (जोधपुर) अपनी स्कूटी से जालौर गेट चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि यासीन उछलकर सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमजीएच अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
जांच में सामने आया कि डंपर नगर निगम के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है, लेकिन उसका फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर हो चुका था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर न्यूज: बहू को बेहोश कर ससुर करता रेप, देवर भी शामिल
राजस्थान न्यूज: रंग लगाने से इनकार करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, VIDEO
राजस्थान न्यूज: युवती की गला दबाकर हत्या, शव मिला पड़ोसी की छत पर