राजस्थान न्यूज: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए मोबाइल टावर पर चढ़कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
उसका कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दौसा के मानपुर इलाके के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग ने जुलाई 2024 को मानपुर थाने में उसके साथ हुई दरिंदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि 2 मार्च से 24 जुलाई के बीच उसके साथ कई बार गैंगरेप किया गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ यह घिनौना कृत्य करने वालों की पहुंच राजनेताओं से है, जिस कारण डॉक्टर और पुलिस उसकी मदद नहीं कर रहे।
इसी बात के विरोध में पीड़िता सोमवार सुबह 7:00 बजे के करीब सिकराय रोड स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गई। जब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो मौके पर डीएसपी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने नाबालिग को समझाया, लेकिन उसने नीचे उतरने से इनकार कर दिया।
एसडीआरएफ टीम भी बुलाई गई, टावर के नीचे सुरक्षा जाली लगाई गई। 4 घंटे तक पीड़िता टावर पर चढ़ी रही, इसके बाद कठोर कार्रवाई के आश्वासन पर वह नीचे उतर गई।
पीड़िता की दो मांगें थीं- पहली, उसका मेडिकल दोबारा कराया जाए, और दूसरी, जांच अधिकारी को बदला जाए। नीचे उतरने के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया, और उच्च अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शिक्षा मंत्री की चेतावनी- बच्चियां घर नहीं पहुंची तो बुलडोजर पहुंचेगा
Crime news: सूटकेस में मिली कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की लाश