राजस्थान न्यूज: बिजली विभाग में एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां एक कर्मचारी ने पैसे लेकर एक प्राइवेट कंपनी के मीटर उपभोक्ताओं के घरों पर लगा दिए। मामला सामने आने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान न्यूज: परिचित ने महिला से रेप कर रुपए ऐंठे
क्या है मामला?
जोधपुर के बिलाड़ा सब-स्टेशन अटेंडर द्वितीय प्रवीण मेघवाल पर आरोप है कि उन्होंने विभाग के बिजली मीटर की जगह एक प्राइवेट कंपनी से पैसे लेकर उनके मीटर उपभोक्ताओं के घरों पर लगाए।
यह खुलासा तब हुआ जब उपभोक्ता भीमराज ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके मीटर की रीडिंग शून्य आ रही है। इस पर विभाग के कर्मचारी स्पॉट बिलिंग के लिए उनके घर पहुंचे, तो स्कैनर मशीन से मीटर स्कैन करने पर एरर दिखाई दी।
राजस्थान न्यूज: स्कॉर्पियो की टक्कर से चार युवकों की मौत
इसके बाद यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, जिन्होंने जांच-पड़ताल की। जांच में पाया गया कि प्रवीण मेघवाल ने विभाग के मीटर हटाकर 6 प्राइवेट कंपनी के मीटर लगा दिए।
साथ ही, उसने अपने घर पर भी ऐसा ही एक मीटर लगाया, जिससे वह बिजली चोरी कर रहा था। बिलाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी प्रवीण मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राजस्थान न्यूज: टोल मांगने पर तलवार लेकर पहुंचे बदमाश, डरकर भागे कर्मचारी
बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले भी उपभोक्ता को फर्जी रसीद देने का मामला दर्ज है।