राजस्थान न्यूज: लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही जान से मारने की धमकियों पर अभिनेता सलमान खान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी, कहा- “जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है।”
30 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर की प्रेस मीट में सलमान से पूछा गया कि मिल रही धमकियों से उन्हें कोई फर्क पड़ता है या यह उनके लिए आम बात हो गई है।
इस पर उन्होंने कहा कि “भगवान, अल्लाह सब उन्हीं पर है, जितनी उम्र लिखी है उतनी ही लिखी है। कभी-कभी इतने सारे लोगों को लेकर चलते हैं तो प्रॉब्लम हो जाती है।”
सिक्योरिटी बढ़ाने पर भी बोले सलमान
सलमान ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “काश हम ऐसे लोगों के साथ स्वीट ना होते जिनके साथ नहीं होना चाहिए था। बहुत पहले हमारे पास एक कुत्ता था माइसन वह बहुत स्वीट था। एक चोर आया और उसे प्यार करके ले गया।”
बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग के बाद कड़ी सुरक्षा
14 अप्रैल 2024 को बांद्रा स्थित सलमान खान के घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने गोलियां चलाई थीं। इस घटना के बाद सलमान ने कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म सिकंदर की शूटिंग पूरी की।
लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकियां दीं, माफी की मांग की
लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकियां दी हैं और काले हिरण शिकार मामले में माफी मांगने की बात कही है। इसके अलावा लॉरेंस गैंग का हाथ बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी था, जो सलमान खान के करीबी मित्र थे।
राजस्थान न्यूज: SOG का नोटिस मिलते ही पेपर लीक मास्टरमाइंड की साली फरार
राजस्थान न्यूज: 12 साल की बच्ची का गला काटा, दो नाबालिग डिटेन