राजस्थान न्यूज: भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा निवासी राजकुमार जाट जो UPSC की तैयारी कर रहा था, उसकी गुजरात के राजकोट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
वह 2 मार्च की रात से लापता था, और 5 मार्च को हाईवे पर उसका शव मिला। पिता रतनलाल जाट ने राजकोट की महिला विधायक गीताबा जडेजा के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है।
रतनलाल के अनुसार, 2 मार्च की रात जब राजकुमार मंदिर से लौट रहा था, तो विधायक के घर के सामने उसे कुछ लोगों ने बुलाया और अंदर ले गए, जहां उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें विधायक का बेटा भी शामिल था।
9 मार्च को सूचना मिली कि उसका शव राजकोट हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखा है। सीसीटीवी फुटेज में वह 5 मार्च को हाईवे पर अकेले बाइक पर जाता दिखा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद मारपीट के मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। शव को पैतृक गांव लाने के बाद गंगापुर एसडीओ कार्यालय के बाहर परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने CBI जांच, दोबारा पोस्टमॉर्टम, जीरो FIR और परिवार की सुरक्षा समेत पांच मांगें रखीं।
हालांकि, प्रशासन ने दोबारा पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। अब सवाल उठ रहा है कि क्या राजकुमार की मौत में साजिश है? पुलिस ने विधायक के बेटे के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की? परिजनों का कहना है कि यदि जल्द CBI जांच नहीं होती, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
राजस्थान न्यूज: माचिस जलाई, हाथ जोड़े और मंदिर से चांदी का सिक्का व 25 हजार लेकर फरार
राजस्थान न्यूज: नग्न अवस्था में मिला एलडीसी का शव, लव अफेयर का शक
राजस्थान न्यूज: प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी CCTV में खून से सने हाथों में भागता दिखा