राजस्थान न्यूज: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के रामसिंहपुरा गांव में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।
कमला पब्लिक स्कूल की बस, जिसमें कुल 13 बच्चे सवार थे, अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे 10 बच्चे घायल हो गए।
राजस्थान न्यूज: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता पुलिस प्रशासन के विरोध में टावर पर चढ़ी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को 40 बार फोन किया, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने में 1 घंटे की देरी कर गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह 7:30 बजे स्कूल बस खातनखेड़ा गांव से बच्चों को लेकर नारेड़ा कला गांव की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार होने के कारण बस असंतुलित हो गई और दो-तीन बार पलटने के बाद सरसों के खेत में जा गिरी। बस में कुल 13 बच्चे सवार थे, जिनमें से 10 को चोटें आईं।
राजस्थान न्यूज: स्कॉर्पियो की टक्कर से चार युवकों की मौत
हादसे के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने में 1 घंटे का समय लग गया।
लापरवाही का बड़ा खुलासा
इस घटना के बाद यह भी सामने आया कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 20 जनवरी 2020 को ही समाप्त हो चुका था। बस के पास न तो प्रदूषण सर्टिफिकेट था, न ही बीमा और न ही परमिट।
शिक्षा मंत्री की चेतावनी- बच्चियां घर नहीं पहुंची तो बुलडोजर पहुंचेगा
वहीं, बस में सवार एक बच्चे ने बताया कि यह बस अक्सर खराब हो जाती थी, जिससे साफ पता चलता है कि यह हादसा स्कूल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।
क्या बोले जिम्मेदार?
आरटीओ इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि विभाग वाहनों की नियमित जांच करता है, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण यह स्कूल बस चेकिंग से छूट गई।
राजस्थान न्यूज: स्विफ्ट कार ने दो दोस्तों को उड़ाया, एक की मौत
स्कूल डायरेक्टर विशाल गौड़ ने हादसे पर सफाई देते हुए कहा कि सड़क पर अचानक जानवर आ जाने के कारण बस पलटी। उन्होंने बताया कि चार-पांच बच्चों को अधिक चोट आई है और उनका इलाज किया जा रहा है।