नागौर न्यूज: जिले के जायल उपखंड में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अंबाली चौराहे पर खड़े एक ही परिवार के तीन सदस्यों को एक बेलगाम कैंपर ने कुचल दिया।
हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में ग़म और ग़ुस्से का माहौल फैल गया।
दरअसल, बरनेल गांव के चोटियों की ढाणी की रहने वाली बाना देवी (44) अपने बेटे अहमद रजा (22) और पोते अवेस (8) के साथ अंबाली चौराहे पर स्थित एक पंचर की दुकान पर खड़ी थी। बाइक का टायर पंक्चर हो गया था, सो हवा भरवाने के लिए रुकी थीं।
इस दौरान रात करीब 8 बजे कठौती की ओर से तेज़ रफ्तार में आती एक कैंपर गाड़ी ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि अहमद और अवेस के शव कई फीट दूर खेत में जा गिरे, जबकि बाना देवी का शरीर गाड़ी के नीचे कई फीट तक घिसटता चला गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलगाम दौड़ती कैंपर गाड़ियों के खिलाफ नाराज़गी जताई। उन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी तीखे सवाल किए और अव्यवस्था पर नाराज़गी जाहिर की। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन तेज़ रफ्तार वाहनों से हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
पुलिस की कार्रवाई
एएसआई रामप्रकाश ने बताया कि हादसे के बाद कैंपर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों शवों को छोटी खाटू सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
राजस्थान न्यूज: माउंट आबू के देलवाड़ा मंदिर में लड़की से शर्मनाक हरकत, VIDEO
राजस्थान न्यूज: तांत्रिक कर रहा था युवती से रेप, पति ने नग्न हालत में पकड़ा; कोर्ट से उम्रकैद
राजस्थान न्यूज: चीखती रही मां, 22 वर्षीय बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन, हाथ-पैर पर किए वार