नागौर न्यूज: जायल थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन को टक्कर मारकर फरार हुए आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है।
यह मामला 7 मार्च की रात का है, जब हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद राम रात्रिकालीन गश्त पर थे।
इसी दौरान एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन वाहन सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय डायल 112 बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। इस दुर्घटना में प्रहलाद राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी रामविलास धोजक और गोपाल मंडा फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
जायल थाने के सीआई मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में हनुमानगढ़ में डेरा डाला और स्थानीय पुलिस व जीआरपी के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
इनपुट मिला कि आरोपी दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हैं। जिसके बाद सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। इससे पूर्व इसी मामले में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार और सहयोगी आरोपी गणेश व सुनील झींझा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
नागौर में फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी, हेड कांस्टेबल की मौत
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे का सिर फोड़ा, तलवारों से हमला
राजस्थान न्यूज: नंगा कर रेलवे अधिकारी के बनाए अश्लील वीडियो पत्नी को भेजे