नागौर न्यूज: शहर की बी-रोड पर देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुरानी दुश्मनी की आग ने दो पक्षों के बीच तनाव को हिंसा में बदल दिया।
मामला अब पुलिस के संज्ञान में है और छानबीन जारी है।
दरअसल, गांधी चौक से दिल्ली दरवाजा की ओर जाने वाली बी-रोड पर बीती रात एक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आपसी कहासुनी और पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में तनाव बढ़ा। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि बाइक पर आए हमलावरों ने एक घर पर दो बार गोलियां चलाईं। फायरिंग की आवाज से इलाका दहल उठा और लोग घरों से बाहर निकल आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर एक बुजुर्ग पर लाठी से हमला कर दिया। घायल बुजुर्ग की पहचान हारून तेली के रूप में हुई है, जिसको गंभीर चोट आई है। मौके पर पत्थरबाजी भी हुई, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक पर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी वेदपाल शिवरान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायरिंग स्थल से बुलेट का एक खोल बरामद किया गया। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है और संदिग्धों की पहचान के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना के पीछे कुम्हारी दरवाजा क्षेत्र के दो पक्षों के बीच पुरानी लेनदेन संबंधी रंजिश है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना से पहले दोनों पक्षों में फोन पर बहस और धमकियां दी गई थीं। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे का सिर फोड़ा, तलवारों से हमला
राजस्थान न्यूज: घर लौट रहे आर्मी हवलदार को पिकअप ने कुचला
राजस्थान न्यूज: नंगा कर रेलवे अधिकारी के बनाए अश्लील वीडियो पत्नी को भेजे