राजस्थान न्यूज: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस को कई बड़ी राहतें देने की घोषणा की।
राजधानी स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के लिए वर्दी और मेस भत्ते में इजाफा करने के साथ-साथ कुछ नई सुविधाओं की भी घोषणा की।
अब कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मियों को वर्दी भत्ते के रूप में 8000 रुपये मिलेंगे, जो पहले 7000 रुपये था। वहीं, मेस भत्ता 2400 रुपये से बढ़ाकर 2700 रुपये कर दिया गया है।
इसके साथ ही अब पुलिसकर्मी रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में भी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा केवल एक्सप्रेस बसों तक सीमित थी। यह सुविधा ड्यूटी के सिलसिले में राज्य के भीतर या बाहर यात्रा करने पर लागू होगी।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पुलिसकर्मियों को समय पर पदोन्नति दिलाने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान जेलकर्मियों, होमगार्ड्स,वन विभाग, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए भी भत्तों में संभावित बढ़ोतरी का संकेत दिया।
पिछले विवाद के बाद सरकार का बड़ा कदम
गौरतलब है कि इस वर्ष के बजट में वर्दी और मेस भत्ते में कोई बढ़ोतरी नहीं होने पर पुलिसकर्मियों ने असंतोष जताया था। कई जगहों पर मेस बहिष्कार जैसे कदम उठाए गए थे, जिसके बाद प्रशासन को स्थिति संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा था। अब मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को इस नाराजगी के समाधान के रूप में देखा जा रहा है।
राजस्थान न्यूज: भाजपा नेता से मारपीट करने वाली कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज
राजस्थान न्यूज: चीखती रही मां, 22 वर्षीय बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन, हाथ-पैर पर किए वार
राजस्थान न्यूज: मासूम बच्चों के गले काटे, फिर माता-पिता ने काटी हाथ की नसें