राजस्थान न्यूज: सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित ने विधायक और उनके साथियों पर मारपीट व जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है।
दरअसल, रविवार रात बौंली कस्बे के अंबेडकर सर्किल पर विधायक इंदिरा मीना और भाजपा नेता हनुमत दीक्षित के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान विधायक ने कथित तौर पर भाजपा नेता की शर्ट फाड़ दी और थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद भाजपा ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई आरोप लगाए।
घटना के विरोध में मंगलवार को खेड़ापति बालाजी मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें बामनवास की प्रधान शशिकला मीना ने विधायक पर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग जैसे आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मंच पर विधायक इंदिरा मीना से सामना हुआ तो थप्पड़ मारेंगी।
बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और इंदिरा मीना समेत 20–25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। हनुमत दीक्षित ने बताया कि जब वे एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तब उनकी गाड़ी को रोककर हमला किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह ने बताया कि पूरे जिले के 17 मंडलों में विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
पूरा मामला-
दो साल पहले बौंली में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। हाल ही में यहां पीडब्ल्यूडी की ओर से चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी दौरान प्रतिमा के नीचे लगी पट्टियों में से विधायक इंदिरा मीणा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम वाली पट्टी को हटा…पूरी खबर जानें…राजस्थान न्यूज: कांग्रेस विधायक ने की भाजपा नेता से मारपीट, VIDEO
राजस्थान न्यूज: चीखती रही मां, 22 वर्षीय बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन, हाथ-पैर पर किए वार
राजस्थान न्यूज: मासूम बच्चों के गले काटे, फिर माता-पिता ने काटी हाथ की नसें