राजस्थान न्यूज: भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे दंपती को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

दरअसल, 50 वर्षीय चतर फौजी और उनकी पत्नी वीरवती उच्चैन क्षेत्र के ही निवासी हैं। वे हर रोज की तरह रविवार सुबह करीब 5 बजे अपने घर के पास बने बाड़े पर गए थे। जहां वे मवेशियों को दुहने के बाद पैदल घर लौट रहे थे। जैसे ही वे उच्चैन-बयाना बाइपास पर पहुंचे पीछे से आई एक सफेद रंग की कार ने तेजी से आकर उन्हें टक्कर मार दी। वीरवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चतर फौजी बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायलों को तुरंत उच्चैन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला।
चतर फौजी की हालत गंभीर होने पर उन्हें भरतपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वीरवती के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। इस हादसे के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही और बाइपास पर बिना नियंत्रण के दौड़ते वाहनों को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई।
राजस्थान न्यूज: आज आनी थी बारात, पिता बोले- बेटी सुसाइड नहीं कर सकती हत्या है
राजस्थान न्यूज: नाबालिग की शादी की तस्वीरें, पुलिस आई तो गांव से दूर कराई शादी
राजस्थान न्यूज: विवाहिता का बिना बताए अंतिम संस्कार, पुलिस लेकर पहुंचा पीहर पक्ष