सीकर न्यूज: शादी समारोह में एक मां और उसके बेटे को डीजे गाड़ी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। मासूम बच्चा केवल 2 साल का था।
थाने में सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची।
दरअसल, सीकर के बलारां इलाके के पुनिया मोहल्ले में एक शादी समारोह था। रोजी-रोटी के लिए जहां सभी को काम करना पड़ता है, वहीं यह मां भी काम की तलाश में झालावाड़ से आई थी।
बच्चा दो साल का था। गुलाब बाई को कुछ रुपयों और भोजन के लिए शादी में बर्तन साफ करने का काम मिला था। काम करने के बाद वह रोते हुए अपने बच्चे निर्मल को सुलाने के लिए पास में टेंट के नीचे लेट गई।
शादी में डीजे बुलाया गया था। ड्राइवर गाड़ी को बिना देखे घुमा रहा था। टेंट के नीचे सो रहे मां-बेटे पर गाड़ी का टायर चढ़ गया।

चीख की आवाज सुनकर लोगों ने मां-बेटे को नवलगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां मासूम निर्मल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर हालत में मां की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसकी तलाश की जा रही है।
राजस्थान न्यूज: हादसे में पत्नी की मौत, अस्पताल में डॉक्टर नहीं पति की हालत गंभीर
राजस्थान न्यूज: आज आनी थी बारात, पिता बोले- बेटी सुसाइड नहीं कर सकती हत्या है
राजस्थान न्यूज: विवाहिता का बिना बताए अंतिम संस्कार, पुलिस लेकर पहुंचा पीहर पक्ष