खाटूश्यामजी न्यूज: नए सदर पुलिस थाने का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ, लेकिन यह समारोह विवादों में घिर गया जब स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह के बजाय भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत से फीता कटवाया गया।
इस मौके पर जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अजयपाल लांबा और सीकर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भुवन भूषण यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
क्या हुआ समारोह में?
उद्घाटन के दौरान आईजी अजयपाल लांबा ने फीता काटने के लिए गजानंद कुमावत को कैंची थमाई। गजानंद 2023 के विधानसभा चुनाव में दांतारामगढ़ क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। यह देख विधायक वीरेंद्र सिंह भड़क गए और उन्होंने कैंची छीनकर आईजी से खुद फीता काटने को कहा। लेकिन आईजी ने दोबारा कैंची कुमावत को सौंप दी। नाराज विधायक ने इसे अपमान मानते हुए समारोह का बहिष्कार कर दिया और अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” जैसे नारे भी गूंजे।
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि “मैं इस क्षेत्र का चुना हुआ विधायक हूं। गजानंद कुमावत कौन हैं? क्षेत्र में इनके नाम के कितने लोग होंगे? जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज दबाई जा रही है।”
उन्होंने कहा कि “मेरा पद आईजी और एसपी से ऊंचा है, फिर भी मैंने बाहर खड़े होकर उनका इंतजार किया। लेकिन कुमावत ने मुझे धक्का देकर बीच में घुसने की कोशिश की। ऐसे लोगों को शर्मिंदगी नहीं होती।”
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए गजानंद कुमावत ने कहा कि “मैंने विधायक के साथ कोई बदतमीजी या धक्का-मुक्की नहीं की। अगर कोई अपने अहंकार में काम करता है, तो यह उनकी निजी सोच है। आईजी ने हम दोनों को फीता काटने के लिए कहा था, लेकिन विधायक ने इसका विरोध किया।”
राजस्थान न्यूज: 7 महीने की बच्ची की गोली मारकर हत्या
राजस्थान न्यूज: दोस्त से बात कर शादीशुदा नर्सिंग ऑफिसर लटकी फंदे पर
राजस्थान न्यूज: दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और ड्राइवर की मौत