जयपुर न्यूज: जयपुर एयरपोर्ट पर एनआरआई उद्योगपति वासु श्रॉफ के साथ दुर्व्यवहार के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है।
करीब 35 लाख रुपए की घड़ी को जब्त करने और उन्हें घंटों व्हीलचेयर पर बैठाए रखने की घटना के बाद कस्टम विभाग ने चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
केंद्र सरकार ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाई, जिसके चलते त्वरित कार्रवाई की गई।

क्या है पूरा मामला
11 अप्रैल को दुबई से जयपुर पहुंचे रीगल ग्रुप के चेयरमैन वासु श्रॉफ को सीकर के फतेहपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर उन्हें लगभग 5 घंटे तक व्हीलचेयर पर रोक कर रखा गया। आरोप है कि इस दौरान न तो उन्हें शौचालय जाने दिया गया और न ही किसी अन्य सुविधा का ध्यान रखा गया।
जांच के दौरान श्रॉफ के हाथ में बंधी रोलेक्स घड़ी, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है, को भी जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने यह तर्क दिया कि घड़ी पर ड्यूटी देनी होगी, जबकि श्रॉफ ने बताया कि घड़ी 10 साल से अधिक पुरानी है और उस पर पहले ही शुल्क अदा किया जा चुका है। इसके बावजूद कस्टम अधिकारियों ने घड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और मामला उच्च अधिकारियों के निर्णय पर छोड़ दिया।
16 अप्रैल को वासु श्रॉफ दुबई लौट गए। उनके स्टाफ ने कई बार घड़ी वापस लेने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार वकील धर्मेंद्र सिंह ने व्यक्तिगत प्रयासों से 19 अप्रैल को जयपुर से घड़ी लेकर दुबई जाकर श्रॉफ को लौटाई।
किस पर गिरी गाज
कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात सहायक आयुक्त राजीव कुमार सिंह, प्रेमराज मीणा, शंकर रमन बीपी और आर के मीणा का ट्रांसफर कर दिया है। राजीव कुमार सिंह को कोटा व भीलवाड़ा के आईसीडी में भेजा गया है, प्रेमराज मीणा का स्थानांतरण धानक्या आईसीडी (जयपुर) किया गया है, जबकि शंकर रमन बीपी को जयपुर जेम स्टोन एक्सचेंज और आर के मीणा को खाटूवास (अलवर) व भिवाड़ी आईसीडी में तैनात किया गया है। इनके साथ 12 अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद
राजस्थान न्यूज: हादसे में मां-बेटा और बहु की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
राजस्थान न्यूज: कोटा बंद के दौरान हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे, आरोपी गिरफ्तार; VIDEO