जयपुर न्यूज: जिला कलक्ट्रेट में गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की सरकारी ई-मेल आईडी पर सुबह 11:30 बजे धमकी भरा मेल आया, जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत जयपुर पुलिस कमिश्नर को दी।
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे परिसर को खाली करवा दिया। करीब 200 कमरों की तलाशी के लिए बम स्क्वॉयड और इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ERT) को बुलाया गया।
अचानक मिले इस अलर्ट से कर्मचारियों में दहशत फैल गई। कार्यालय में रोज की तरह काम चल रहा था, तभी अफरा-तफरी मच गई और सभी को तुरंत बाहर जाने के निर्देश दिए गए। जब तक लोग बाहर निकले, पुलिसकर्मी पूरे परिसर में तैनात हो चुके थे। बाहर मौजूद कर्मचारियों को जब पता चला कि कलेक्टर को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला है, तो उनमें डर का माहौल बन गया।
करीब दो घंटे तक चली तलाशी के दौरान किसी भी एजेंसी को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम दोपहर 2 बजे तक मौके पर मौजूद रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक पूरी तरह से परिसर की जांच नहीं हो जाती और सुरक्षा एजेंसियां क्लियरेंस नहीं देतीं, तब तक किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
राजस्थान न्यूज: ACB ने 30 हजार की रिश्वत लेते दो कांस्टेबलों को पकड़ा
राजस्थान न्यूज: ड्यूटी के दौरान महिला सब-इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत