Thursday, April 3, 2025
Homeक्राइमजयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकी गिरफ्तार

जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकी गिरफ्तार

जयपुर न्यूज: सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फिरोज लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचता आ रहा था, लेकिन इस बार वह ईद मनाने के लिए अपने घर लौटा जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फिरोज पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

दरअसल, यह मामला 30 मार्च 2022 से जुड़ा है, जब चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में तीन आतंकियों जुबेर, सरफुद्दीन उर्फ़ सेफुल्ला और अल्तमस खान को पुलिस ने 12 किलो आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया था।

जांच में सामने आया कि ये आतंकी जयपुर में सिलसिलेवार धमाके करने की योजना बना रहे थे और साजिश में कुल 11 लोग शामिल थे। पूछताछ के दौरान इन आतंकियों ने संगठन के कई अन्य सदस्यों के नाम बताए, जिनमें फिरोज खान भी शामिल था।

एनआईए और सुरक्षा एजेंसियों ने फिरोज की तलाश में कई बार रतलाम में दबिश दी, लेकिन हर बार वह बच निकलता था।

1 अप्रैल (मंगलवार) को रतलाम एसपी अमित  कुमार (IPS) को इनपुट मिला कि फिरोज आनंद कॉलोनी स्थित अपने घर पर आया हुआ है। इसके बाद एएसपी राकेश की टीम ने रणनीति बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि फिरोज लंबे समय से फरार था और संगठन से जुड़े कई रहस्यों की जानकारी उसके पास हो सकती है।

फिरोज जिस आतंकी संगठन से जुड़ा था, वह “सूफा” नाम से जाना जाता है। इस संगठन की शुरुआत 2012 में रतलाम में हुई थी और शुरुआती दौर में इसका उद्देश्य इस्लाम धर्म का प्रचार बताया गया था। लेकिन बाद में यह संगठन आतंकियों के लिए स्लीपर सेल की तरह काम करने लगा। सूफा के सदस्य कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने और युवाओं को भड़काने का काम करते थे।

इससे पहले, 19 जुलाई 2023 को एनआईए ने पुणे से दो अन्य आतंकियों इमरान खान और मोहम्मद युनूस साकी को गिरफ्तार किया था, जो इसी संगठन के स्लीपर सेल से जुड़े थे। पूरे मामले का मास्टरमाइंड मोहननगर का इमरान खान था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर जयपुर में ब्लास्ट की साजिश रची थी।

पुलिस और एटीएस की मदद से पहले ही अमीन खान, मोहम्मद आमीन पटेल और मजहर खान को गिरफ्तार किया जा चुका है।

फिरोज की गिरफ्तारी के लिए एनआईए ने पहले ही शहर में उसके पोस्टर लगवाए थे और उस पर इनाम घोषित किया था। आखिरकार, सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते यह वांछित आतंकी पकड़ा गया। अब एनआईए उससे पूछताछ कर रही है।

राजस्थान न्यूज: नंगा कर रेलवे अधिकारी के बनाए अश्लील वीडियो पत्नी को भेजे

राजस्थान न्यूज: दोस्त से बात कर शादीशुदा नर्सिंग ऑफिसर लटकी फंदे पर

राजस्थान न्यूज: जबरन शादी कर करता रहा रेप और मारपीट

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!