जयपुर न्यूज: शहर में सोमवार रात लोगों को रौंदने वाला और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस का कार्यकर्ता उस्मान खान था, जो राणा कॉलोनी से पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।
बताया गया है कि उस्मान राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हो चुका है।

इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज सवाई मानसिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल में चल रहा है।
घटना की शुरुआत रात करीब 9:35 बजे एमआई रोड पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार SUV द्वारा टक्कर मारने की सूचना मिली। गाड़ी चला रहा 62 वर्षीय उस्मान खान नशे की हालत में था। उसने वहां मौजूद वाहनों को टक्कर मारी और फिर तेजी से नाहरगढ़ की ओर निकल गया।
नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में उसकी गाड़ी ने सबसे अधिक तबाही मचाई। संतोषी माता मंदिर के पास उसने स्कूटी और बाइक सवारों को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान उसने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
हादसे के बाद लोगों ने उसका पीछा किया। जब SUV गलियों में फंस गई, तो पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को संजय सर्कल के पास पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान उस्मान खान (62) के रूप में की है, जो शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का निवासी है और लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है। उसे हिरासत में लेकर रात को ही मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें शराब के नशे की पुष्टि हुई।
उस्मान ने अपनी SUV से 9 लोगों को कुचला, जिनमें ममता कंवर (49) और अवधेश पारीक (35) को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मंगलवार सुबह इलाज के दौरान वीरेंद्र सिंह (47) ने दम तोड़ दिया।
ममता कंवर के परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उस्मान पर हत्या, हत्या के प्रयास और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। हालात को देखते हुए नाहरगढ़ रोड और आसपास के क्षेत्रों में चार थानों की पुलिस तैनात की गई है। SUV को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज: बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, पड़ोसी से था संपत्ति विवाद
राजस्थान न्यूज: नेता प्रतिपक्ष जूली के दर्शन के बाद भाजपा नेता ने राम मंदिर में छिड़का गंगाजल