डेगाना न्यूज: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को ग्राम रामसरी पहुंचे। मेघवाल यहां भोपालगढ़ डीएसपी भूराराम खिलेरी के आवास पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वक्फ संशोधन बिल को लेकर विशेष बातचीत की।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और पारदर्शी संचालन के लिए संशोधित अधिनियम लाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बिल से अल्पसंख्यकों की धार्मिक रीति-रिवाजों में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। वक्फ कानून में किया गया यह संशोधन पूरी तरह से संवैधानिक प्रक्रिया के तहत संसद से पारित कर राष्ट्रपति से अनुमोदन के बाद लागू किया गया है।

मेघवाल ने कहा कि विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस इस मुद्दे पर भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है। विपक्ष का यह कहना कि संसद को यह अधिकार नहीं है, सरासर गलत है। उन्होंने सवाल उठाया कि वर्ष 1954, 1995 और 2013 में पूर्ववर्ती सरकारों ने कैसे संशोधन किए थे?
उन्होंने कहा कि यह संशोधन केवल वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन को लेकर है, धार्मिक परंपराओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके माध्यम से वक्फ संपत्तियों से होने वाली आय में वृद्धि होगी, जिससे मुस्लिम समाज, विशेष रूप से महिलाएं और युवा वर्ग लाभान्वित होंगे।

अपने संबोधन में मेघवाल ने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जब भी सरकार कोई सुधारात्मक कदम उठाती है। विपक्ष उसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करता है। कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है, जबकि भाजपा सरकार पारदर्शिता और सामाजिक हित को प्राथमिकता दे रही है।
कार्यक्रम में पहुंचने पर डीएसपी भूराराम खिलेरी ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
राज्य किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, विधायक अजयसिंह किलक, नागौर एसपी नारायण टोगस, एएसपी रमेंद्रसिंह हाड़ा, पूर्व विधायक सुखराम नेतड़िया, मंडल अध्यक्ष अमित आसोपा, मंडल सदस्य सुखराम धूण, तहसीलदार सतीश कुमार राव, मकराना आयुक्त श्रवणराम चौधरी, ईओ सुनील चौधरी, थानाधिकारी हरीश कुमार सांखला, डॉ. रामनिवास सारण, बीसीएमओ डॉ. रामकिशोर सारण, पूर्व पार्षद जितेंद्र दाधीच, रामपाल राठी, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रकाश करवा, पन्नाराम काला, नरेंद्र काटियां सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
जम्मू-कश्मीर: घूमने गए जयपुर के टूरिस्ट, आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली
राजस्थान न्यूज: हादसे में पत्नी की मौत, अस्पताल में डॉक्टर नहीं पति की हालत गंभीर