डेगाना न्यूज: टैगोर पब्लिक स्कूल डेगाना में वार्षिकोत्सव ‘इंस्पायर 2025’ का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. गोविंदराम चौधरी (उपनिदेशक, पशुपालन विभाग), सुल्तान सिंह कल्याणपुरा (निदेशक, टैगोर कोचिंग सेंटर, कुचामन सिटी), संस्था के संरक्षक लखाराम जाजड़ा, विशिष्ट अतिथि डॉ. सत्यनारायण शर्मा एवं संस्था निदेशक हरीश चौधरी व प्रबंध निदेशक बीरमाराम चौधरी ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ किया।
कार्यक्रम में डेगाना थाना अधिकारी हरीश कुमार सांखला, संत भोलाराम महाराज (कबीर आश्रम, चुई), पूर्व सरपंच मंगाराम बेंदा, दी ट्राइडेंट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कुचामन सिटी के निदेशक सागर चौधरी, भंवरलाल धोजक, बाबूलाल गावडिया, प्रदीप पेड़ीवाल, महेंद्र सिंह जालसू, महेंद्र गावड़िया, सुखाराम सीवर, माधुराम, रणवीर बलारा, भगवानलाल कुमावत, तेजाराम भांभू, प्रेमाराम राड़, राजेंद्र सामटिया, मुकेश चौधरी जावा, दीपेंद्र बांगड़ा, महिपाल राव, दशरथ सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, बच्चे व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बच्चों ने नाटक व नृत्य के माध्यम से पानी बचाओ, मोबाइल के दुष्प्रभाव, जल संरक्षण, नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी की जीवनशैली में अंतर, पेड़ बचाओ जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टैगोर कोचिंग सेंटर कुचामन सिटी के निदेशक सुल्तान सिंह कल्याणपुरा ने कहा कि आज के समय में अभिभावकों के लिए सबसे जरूरी है कि वे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। मोबाइल के दुष्प्रभाव के चलते बच्चों की सोच और शारीरिक विकास दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
मुख्य अतिथि डॉ. गोविंदराम चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास भी बेहद महत्वपूर्ण है। बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर प्रकृति से जोड़ा जाए ताकि उनका शारीरिक विकास भी हो और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में संस्था निदेशक हरीश चौधरी व प्रबंध निदेशक बीरमाराम चौधरी ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद
राजस्थान न्यूज: पूर्व मंत्री महेश जोशी को पत्नी के निधन पर मिली अंतरिम जमानत
राजस्थान न्यूज: सीमेंट के कट्टों के नीचे दबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत