नागौर न्यूज: जिले के दो युवकों ने जोधपुर शहर में किराए के कमरे को नकली नोट छापने की फैक्ट्री में तब्दील कर दिया था।
पुलिस ने मंगलवार रात छापेमारी कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया। आरोपियों के पास से 7.50 लाख रुपए की नकली करेंसी के साथ नोट छापने की पूरी मशीनरी भी बरामद हुई है। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

किराए के कमरे में बना रखा था पूरा सेटअप
नागौर जिले के पांचौड़ी निवासी 28 वर्षीय श्रवण व्यास और भावंडा के रहने वाले 40 वर्षीय बाबूलाल प्रजापत ने जोधपुर की मंडोर कृषि उपज मंडी क्षेत्र में एक दुकान के ऊपर किराए का कमरा ले रखा था। यहीं उन्होंने कलर प्रिंटर, स्कैनर, पेपर, कटर और कंप्यूटर सिस्टम लगाकर 500-500 रुपए के नकली नोटों की छपाई शुरू कर दी थी।
युवकों ने 90 से 110 माइक्रोन मोटाई के मिलते-जुलते पेपर का उपयोग नकली नोट बनाने में किया।
मंडी क्षेत्र से की गई कार्रवाई
डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को बीते कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि मंडोर मंडी और आसपास के इलाकों में नकली नोट चल रहे हैं। इस पर डीएसटी (ईस्ट) प्रभारी श्यामसिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम में साइबर सेल के एक्सपर्ट्स भी शामिल किए गए। कई दिनों तक निगरानी के बाद मंगलवार रात मंडी में दबिश देकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
दो लाख में देते थे दस लाख के नकली नोट
जांच में सामने आया है कि यह गैंग दो लाख असली रुपए लेकर बदले में दस लाख रुपए के नकली 500-500 के नोट देता था। पुलिस को शक है कि आरोपी नकली करेंसी व्यापारियों को कम कीमत में बेचते थे और धीरे-धीरे इस नेटवर्क को फैला रहे थे।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने बालसमंद मगजी की घाटी इलाके में भी एक मकान किराए पर ले रखा था। वहां भी पुलिस टीम ने उन्हें लेकर जाकर जांच की।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितनी नकली करेंसी बाजार में उतारी जा चुकी है और इनके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। यह भी जांच की जा रही है कि नकली नोटों को आगे किस माध्यम से छपाया जाता था और इनके ग्राहक कौन थे।
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद
राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक की, आपत्तिजनक फोटो वायरल
राजस्थान न्यूज: नशे में महिला ने कार से मारी टक्कर, पिता के साथ जा रही बच्ची की मौत