नागौर न्यूज: डेगाना कस्बे से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।
आर्थिक तंगी, भारी कर्ज और सामाजिक दबाव से टूटे एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने बुधवार रात सामूहिक आत्महत्या कर ली।
मां, बेटा और बेटी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना न केवल एक परिवार के अंत की कहानी है, बल्कि समाज की संवेदनहीनता और व्यवस्थागत कमजोरियों का आईना भी है।
दरअसल, यह घटना डेगाना-गच्छीपुरा रेलवे ट्रैक पर घटित हुई। जो चांदारुण रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर स्थित है। रात के अंधेरे में जब एक मालगाड़ी ट्रैक पर आ रही थी। उसी दौरान शारदा बुडानिया (42 वर्ष) उनका बेटा निखिल बुडानिया (21 वर्ष) और बेटी अंशु बुडानिया (16 वर्ष) ट्रैक पर कूद पड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां और बेटे के सिर धड़ से अलग हो गए। शवों की हालत बेहद वीभत्स थी, जिससे मौके पर मौजूद हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया।
घटना की जानकारी मिलते ही डेगाना जीआरपी प्रभारी पुनाराम नायक मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ व डेगाना थाना पुलिस को भी सूचना दी गई।
प्रारंभिक जांच में यह मामला सिविल पुलिस क्षेत्राधिकार में आने से शवों को रेलवे ट्रैक से हटाकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस को घटनास्थल से आधार कार्ड और एक 13 पन्नों का लंबा सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया है। इसके आधार पर मृतकों की पहचान की गई और महिला के पति व अन्य परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।
यह परिवार मूल रूप से चूरू जिले के थिरपाली छोटी गांव का रहने वाला था और हाल ही में जयपुर में निवास कर रहा था।
सुसाइड नोट से उजागर हुआ दर्द
पुलिस को घटनास्थल से मिला 13 पन्नों का विस्तृत सुसाइड नोट पूरे मामले की गंभीरता और पारिवारिक पीड़ा को उजागर करता है। इसमें परिवार ने कई लोगों के नाम स्पष्ट रूप से लिखे हैं, जिनसे उन्होंने कर्ज लिया था और जो लगातार उन्हें पैसा चुकाने के लिए मानसिक दबाव दे रहे थे।
नोट में उल्लेख है कि परिवार आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था। मकान और वाहन की किस्तें, ऊंची ब्याज दरों पर लिया गया कर्ज, रोजमर्रा की जरूरतें और समाज का उपेक्षात्मक व्यवहार इन सभी कारणों ने उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि जीवन त्यागने का फैसला लेना पड़ा।
जांच में जुटी पुलिस
सीआई हरीश सांखला ने बताया कि सुसाइड नोट को आधार मानकर जांच शुरू कर दी गई है। जिन लोगों के नाम नोट में दर्ज हैं उनसे पूछताछ की जाएगी और यह देखा जाएगा कि कहीं उन्होंने वसूली में कोई अवैध तरीका या दबाव तो नहीं अपनाया। तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर महिला के पीहर पक्ष को सौंप दिया गया है।
राजस्थान न्यूज: कोटा में नाबालिग से 3 दिन तक गैंगरेप, सहेली का भाई शामिल
राजस्थान न्यूज: क्रिकेट खेलने गए तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत
राजस्थान न्यूज: सुसाइड से पहले सैलून संचालक ने किए श्याम बाबा के दर्शन, नोट में लिखा-