नागौर न्यूज: जिले की बीकानेर रोड पर गुरुवार रात अंधेरे में दो ट्रेलर आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद कोयले से भरे एक ट्रेलर में आग लग गई। ड्राइवर समय पर बाहर नहीं निकल सका।
गुरुवार की रात तकरीबन 9 बजे का समय था। बीकानेर की ओर से कोयले (क्लिंकर) से भरा एक भारी ट्रेलर तेज रफ्तार में नागौर की तरफ बढ़ रहा था। ठीक उसी वक्त सामने से एक और ट्रेलर नागौर से बीकानेर की ओर आ रहा था, जिसमें गिट्टी भरी हुई थी।
अलाय ग्राम पंचायत के कालानाडा के पास जैसे ही दोनों ट्रेलर आमने-सामने आए, एक तेज़ धमाके के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेलरों के अगले हिस्से पूरी तरह पिचक गए और कुछ ही सेकंड में आग की लपटें उठने लगीं।
जिस ट्रेलर में क्लिंकर भरा था, उसकी केबिन में ड्राइवर फंस गया। आग तेजी से फैली ड्राइवर को संभलने का मौका तक नहीं मिला। केबिन के भीतर से चीखों की आवाज़ें आती रहीं लेकिन लपटों ने सब कुछ निगल लिया। कुछ ही पलों में वह ड्राइवर जिंदा जल गया।
दूसरे ट्रेलर की स्थिति भी कुछ अलग नहीं थी। उसके ड्राइवर राजूराम गुर्जर जो न्यारा गांव (नसीराबाद) का रहने वाला है, अपनी जान बचाने के लिए केबिन में छटपटा रहा था। उसके साथ क्लीनर ओम भी था। आग फैल चुकी थी, लेकिन किस्मत ने राजूराम का साथ दिया।
घटना के आसपास रहने वाले ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने ट्रैक्टर मंगवाया और जलती हुई केबिन को तोड़ने लगे। कुछ ने बाल्टियों से पानी फेंका, कुछ ने ट्रैक्टर की चेन से केबिन को खींचा।
आखिरकार, केबिन तोड़कर राजू और ओम को बाहर निकाला गया। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आईं है।
इसी बीच सूचना मिलते ही बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उनके साथ नागौर से एएसपी सुमित और थानाधिकारी सुरेश कस्वां पुलिस जाप्ते सहित घटना स्थल पर पहुंचे। दमकल टीम ने रात करीब 11 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया।
पुलिस ने रास्ते से क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवाया। रास्ता फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया।
राजस्थान न्यूज: कोटा में नाबालिग से 3 दिन तक गैंगरेप, सहेली का भाई शामिल
राजस्थान न्यूज: सुसाइड से पहले सैलून संचालक ने किए श्याम बाबा के दर्शन, नोट में लिखा-
राजस्थान न्यूज: हॉट एयर बैलून से 80 फीट नीचे गिरा युवक, VIDEO