नागौर न्यूज: सांसद हनुमान बेनीवाल पर जानलेवा हमले की इनपुट इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा दोबारा दी गई, जिस पर उन्हें दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर उपलब्ध कराए गए।
हालांकि नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस द्वारा जारी किए गए आदेश में यह साफ निर्देश दिए गए थे कि नागौर में ही उनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का है। अन्य जिलों में जाने पर सुरक्षा हटा दी जाएगी।
बता दें कि हनुमान बेनीवाल जयपुर में मुख्य रूप से SI भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर एक बड़ा आंदोलन कर रहे हैं। इस वक्त जब उन्हें ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है और इंटेलिजेंस को भी उन पर हमला होने का इनपुट मिला, फिर भी उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई।

इस पर नाराज हनुमान बेनीवाल ने दोनों PSO लौटा दिए और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने लिखा-
मुझे विगत कई वर्षों से आधुनिक हथियारों से लैस 4 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाए गए थे और इस सरकार के आते ही उन्हें हटाकर दो कर दिए गए और विगत महीनों में उनसे भी आधुनिक हथियार लेकर पिस्टल जैसा हथियार उन्हें दिया। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह प्रश्न पूछते हुए मुझे उपलब्ध दो सुरक्षाकर्मी भी वापस लौटा रहा हूं –
1. 25 अप्रैल को राज्य सरकार के आला अफसरों ने मुझे दूरभाष पर जान का खतरा बताते हुए एस्कॉर्ट और सुरक्षा उपलब्ध करवाने की बात कही।
मैं 3 दिनों से जयपुर में हूं। जहां मैंने सार्वजनिक रूप से प्रेस वार्ता भी की कल से धरने में हूं। ऐसे में आपकी सरकार के इंटेलिजेंस को केंद्र की एजेंसियों से मेरी सुरक्षा को लेकर इनपुट होने के बावजूद इंटेलिजेंस द्वारा आदेशित श्रेणी की सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? तथा मुझे किससे खतरा है, यह जानकारी आप सार्वजनिक कब करोगे?
क्या नागौर SP केंद्र सरकार की इंटेलिजेंस से बड़ा है?
2. क्या आपके नागौर SP और राज्य सरकार, केंद्र सरकार की इंटेलिजेंस के उच्च अधिकारियों से भी बड़े हो गए जो यह कह रहे हैं कि केवल नागौर जिले में ही एस्कॉर्ट और सुरक्षा दी जाएगी? जबकि मैं पूरे राजस्थान और देश के कई अन्य राज्यों के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी जाता रहता हूं।
मेरी सुरक्षा आपके भरोसे नहीं– बेनीवाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी सुरक्षा आपके भरोसे नहीं है, राजस्थान के जवान और किसान मेरी सुरक्षा करेंगे और अन्याय तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं हमेशा ऐसे ही लड़ता रहूंगा और पुनः यह कह रहा हूं कि मुझे आपकी सुरक्षा की जरूरत नहीं है, मैं मेरी सुरक्षा में तैनात दोनों सुरक्षाकर्मी वापस लौटा रहा हूं।
राजस्थान न्यूज: पूर्व मंत्री महेश जोशी को पत्नी के निधन पर मिली अंतरिम जमानत
राजस्थान न्यूज: कोटा बंद के दौरान हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे, आरोपी गिरफ्तार; VIDEO
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद